Madhu Arora

Add To collaction

पहली मुलाकात

पहली मुलाकात

वह पहली मुलाकात कैसे भुला दूं,
गलती से मेरा फोन का लगना।
और बातें तुझसे क्षणिक करना,
आवाज तेरी का जादू था भाया।
चुपके से तू मेरे दिल में आया,
भूली नहीं वह हसीन मुलाकात।
शब्दों में तेरे थी प्यार की खनखनाहट,
तेरा नाम लिख कर मिटाया कई बार।
वह पहली मुलाकात कैसे भुला दूं आज।
जज्बात अपने में सारे दबा दूं,
कहीं ना कहीं दस्तक देती है हर बात।
कभी हंसाती कभी रुलाती है यादें,
खामोशी सी रहती हरदम खोई हुई।
ख्यालों में कभी गुनगुनाती कभी बातें हूं करती।
कभी इज़हार करूं अपनी मोहब्बत,
इनकार करूं मैं तुझसे हरदम
मैं पहली मुलाकात कैसे भुला दूं
अपने जज्बात सारे कैसे दबा दूं।
पहली मुलाकात कैसे भुला दूं।
              रचनाकार ✍️
              मधु अरोरा
              

   16
6 Comments

Abhinav ji

26-Apr-2023 09:03 AM

Very nice 👍

Reply

Gunjan Kamal

26-Apr-2023 08:50 AM

👏👌

Reply

बहुत ही खूबसूरत भाव

Reply